शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- तहसील क्षेत्र के सथरी गांव में शनिवार शाम को खेत में तार लगाने गए दंपति पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। घटना में दंपति के साथ ही अन्य लोग भी जख्मी हो गए। घटना के मुताबिक, सथरी गांव निवासी विमलेश शाक्य अपनी पत्नी रुचि शाक्य के साथ प्राथमिक विद्यालय के पास अपने खेत में तार लगाने गए थे। अचानक मधुमक्खियों का झुंड दंपति पर टूट पड़ा। रुचि शाक्य घबरा कर पानी भरे गहरे गड्ढे में जा गिरी, जबकि विमलेश शाक्य बुरी तरह जख्मी हो गए। मधुमक्खियों के हमले में उनका 10 वर्षीय बेटा कृष्णा और चचेरे भाई दिव्यांग सत्यराम भी घायल हो गए। खेतों में काम कर रहे अन्य लोग भी जख्मी हुए। सभी घायल निजी चिकित्सकों के पास इलाज करवा रहे हैं। घायल परिवार को एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया। इस घटना ने गांव में...