शाहजहांपुर, मई 17 -- कलान, संवाददाता। कलान में बिजली व्यवस्था लड़खड़ाई, रातभर बिजली का आना जाना लोगों के लिए सिर दर्द बन गया है।नगर से लेकर देहात तक बिजली को लेकर लोग परेशान हैं। वहीं अधिकारियों के गर्मी में सुचारू रूप से बिजली देने के दावों की हवा निकल गई है।गुरुवार रात में थाना रोड पर ब्लाक प्रमुख आवास के सामने बंच केबिल जलकर सड़क पर गिर गई।गनीमत रही कि देर रात के कारण कोई हादसा नहीं हुआ।केबिल टूटने से धूमनाथ मोहल्ले की आधे घरों की सप्लाई गुल हो गई।लोग घरों से बाहर निकल आए।भीषण गर्मी के काराण बच्चे परेशान हो गए।कई लोग पावर हाउस पहुंचे, वहां से कर्मचारी को साथ लाए।केबिल जोड़ने के लिए नगर पंचायत की जेसीबी को लाया गया, तक कहीं जाकर केबिल जुड़ सकी।रात पौने बारह बजे के बाद सप्लाई बहाल हो सकी।इसके बाद अनगिनत ट्रिपिंग ने तो रुला ही दिया।सुबह त...