शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- कलान में बिजली की लुकाछिपी से उपभोक्ताओं में आक्रोश पनने लगा है। चौबीस घंटे में केवल छह घंटे बिजली मिल रही है, उसमें भी कई बार ट्रिपिंग से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय उभोक्ताओं का आरोप है कि, कर्मचारी से लेकर अधिकारी सही से जानकारी नहीं दे रहे है, और न ही फोन काल रिसीव कर रहे हैं। गुरुवार पूरे दिन बिजली सप्लाई गायब रही। शाम को बिजली सप्लाई आई कुछ देर रुकने के बाद ट्रिप होना शुरू हो गई। रात में कई बार बिजली गुल रही। गर्मी में लोग घरों से बाहर निकल आए, लोगों में गुस्सा भड़कने लगा। गर्मी में विद्युत निगम द्वारा कार्य कराने को लेकर लोगों में आक्रोश है। कई लोगों ने बताया कि यह कार्य ठंड में ही पूर्ण हो जाना चाहिए था,लेकिन तब कार्य नही कराया गया। क्षेत्र के लोगों में केशव वैरागी, देवेन्द्र जौंरा, ...