शाहजहांपुर, जनवरी 28 -- शाहजहांपुर। कलान क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुई बारिश के दौरान लखनपुर ग्राम पंचायत के लालपुर गांव में एक कच्चा मकान गिर गया। हादसे में एक दो लोग घायल हो गए। दबने से एक बकरी की मौत हो गई। लालपुर गांव में मोहम्मद उमर का कच्चा मकान बारिश के चलते रात करीब 12 बजे गिर गया। घटना के समय उनके बेटे रियाज उमर और फैयाज उमर परिवार के साथ मकान में सो रहे थे। मकान के पास टीन सेट के नीचे बकरियां बंधी हुई थीं। तेज हवा और बारिश के कारण टीन सेट के साथ कच्ची दीवारें गिर गईं। मलबा रियाज उमर और फैयाज उमर के ऊपर गिरने से दोनों को चोटें आईं। मकान गिरने से एक बकरी मलबे में दबकर मर गई, जबकि दूसरी बकरी घायल हो गई। इसके अलावा घर का घरेलू सामान भी मलबे में दब गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। ग्...