शाहजहांपुर, अप्रैल 9 -- कलान। कलान के सरस्वती नगर में चाट विक्रेता रमेश चंद्र गुप्ता के मकान में 6 लाख रुपये नकद और सोने के जेवरात चोरी कर लिए गए। पीड़ित रमेश चंद्र गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह 5 अप्रैल को मोहनपुर कलुआपुर मेले में चाट की दुकान लगाने गए थे। मंगलवार को जब वह घर लौटे तो देखा कि घर का ताला लगा है, लेकिन कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने घर से सोने का हार, झाले, मंगलसूत्र, पेंडल, पायल, पायजेब और सोने की अंगूठियां चुरा लीं। इसके अलावा पांच पेंडल वाली सोने की कंठी और कीमती साड़ियां भी ले गए। रमेश ने बताया कि चोरों ने पूरे घर को खंगाला और सारा सामान बिखरा हुआ मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...