शाहजहांपुर, नवम्बर 6 -- शाहजहांपुर। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर कलान में गुरुवार को बीएसएनएल मोड़ के सामने दुकानों के ताले खुलवाने को लेकर महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। सुबह चार बजे नगर के पाइप लाइन परिसर में बनी पुरानी पानी की टंकी पर चार महिलाएं चढ़ गईं। इनमें गुड्डी पत्नी रामदीन, शकुंतला पत्नी रामौतार, तुलसी देवी पत्नी मोर सिंह और शिखा के साथ रागिनी शामिल हैं। टंकी के नीचे बड़ी संख्या में उनके परिजन और समर्थक एकत्र हो गए। जानकारी के अनुसार, हाईवे किनारे बनी दो दुकानों पर दो पक्षों के बीच स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा है। एक पक्ष में सत्यदेव, मोर सिंह और रामदीन हैं, जो दुकानों को अपना बताते हैं। वहीं दूसरे पक्ष में रामदेवी पत्नी खुन्नालाल और उनकी पुत्री जूली शामिल हैं, जिन्होंने गाटा संख्या 216 की दुकानों को अरुण वेद के हाथ ब...