शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- शुक्रवार सुबह मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाई-वे के विचोला गांव के पास स्कूली बस चालक रमाकांत तिवारी को कार सवार युवकों ने जमकर पीटा। घटना उस समय हुई जब बदायूं के ब्लूमिंग डेल स्कूल के बच्चों को उनके अभिभावक रोजाना की तरह स्कूल भेज रहे थे। बताया गया कि शादी समारोह से लौट रहे कार सवार युवकों को क्रासिंग को लेकर विवाद हुआ और उन्होंने बस के आगे कार लगा दी। कार सवार युवकों ने बस चालक को सीट से खींचकर पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान बस में बैठे बच्चों में हड़कंप मच गया। बच्चों ने अपने अभिभावकों को घटना की जानकारी दी। जैसे ही अभिभावक मौके पर पहुंचे, उन्होंने तुरंत कार सवार युवकों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। बाद में सभी को बारकलां पुलिस के हवाले किया गया। घटना के बाद चौकी प्रभारी द्वारा अभिभावकों से अभद्र व्यवहार किए जाने ...