शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- खंड शिक्षाधिकारी व एआरपी रिश्वत के मामले में कार्यवाही के बाद बीआरसी पर सन्नाटा पसर गया।रोजाना कार्यालय पर होने वाली भीड़ नदारद थी।शिक्षकों के साथ आमजन मानस भी कार्यवाही को लेकर तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।कुछ शिक्षकों में भय भी व्याप्त है।कुछ शिक्षक कार्यवाही को सही ठहरा रहे है।मंगलवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर सन्नाटा पसरा रहा।रोज की तरह चहल पहल नहीं थी।कार्यालय पर कर्मचारी भी नहीं आए।दोपहर बाद कुछ कर्मचारी कार्यालय पर पहुंचे।वहीं शिक्षकों की आवाजाही भी नहीं देखी गई।सोमवार को एंटी करप्शन की टीम ने देवहड़ा प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक डब्लू की शिकायत पर खंड शिक्षाधिकारी सतीश कुमार मिश्रा व एआरपी सुशील कुमार को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...