शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- कलान(शाहजहांपुर), संवाददाता। शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसे से इलाके में मातम पसर गया। घर के बाहर नल की मरम्मत कर रहे युवक और उसके साथी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसरा है। बाराकलां चौकी क्षेत्र के तिलौआ गांव निवासी सत्यवीर कश्यप (35) सोमवार सुबह अपने घर के बाहर लगे नल की मरम्मत कर रहा था। नल की सरिया निकालने के लिए सत्यवीर ने बराह खुर्द निवासी कमलदेव सिंह (35) की मदद ली। सरिये की लंबाई अधिक होने से अचानक वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई और सरिये में करंट आने से तेज झटका लगा। सरिये के एचटी लाइन से छूते ही दोनों युवकों के शरीर से लपटें उठने लगीं और मौके पर ही दोनों की मौत हो...