शाहजहांपुर, फरवरी 13 -- शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र में बुधवार रात भीषण हादसा हो गया। हरियाणा मजदूरी करने सीतापुर, लखीमपुर और हरदोई के 20 लोग मैजिक वाहन में सवार होकर जा रहे थे। कलान के बिचौला और मदनपुर के बीच में सामने से आ रहे ट्रक ने मैजिक वाहन को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में मैजिक सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। 18 लोग जख्मी हो गए। सभी को फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो और लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कुल तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। 16 लोग जख्मी हो गए, जिसमें छह बच्चे भी शामिल हैं। फर्रुखाबाद के अस्पताल से भी घायलों को छुटटी दे दी गई। कलान पुलिस ने बताया कि 12 फरवरी की रात करीब 11.30 बजे सीतापुर से हरियाणा जा रही टाटा मैजिक वाहन संख्या एचआर 55एटी 7906 को कलान-बदायूं मार्ग प...