शाहजहांपुर, जुलाई 9 -- कलान, संवाददाता। कलान में नगर में चोर पुलिस को चुनौती देने लगे हैं।चोर एक सप्ताह में एक ही रोड पर तीन दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।पुलिस चोरी की रिपोर्ट लिखने को तैयार नहीं है।मंगलवार देर रात चारों ने परौर रोड पर सचिन गुप्ता की परचून की के ताले तोड़कर नकदी समेत हजारों रुपयों का सामान उड़ा दिया।घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब सचिन दुकान खोलने आए।दुकान के ताले टूटे देखकर होश उड़ गए।सचिन ने पुलिस को तहरीर दी है।हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।कहा जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।वहीं तीन दिन पहले इसी रोड पर मुन्ना हाजी की दुकान का ताला तोड़कर समरसेबुल निकाल लिया।इसी रोड पर श्रीनिवास की आढ़त का ताला तोड़ दिया।हालांकि दुकान से कोई सामान चोरी नहीं हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...