शाहजहांपुर, मार्च 7 -- कलान, संवाददाता। होली नजदीक आते ही खाद्य सामग्रियों में मिलावट का खेल शुरू हो गया है। डीएम के आदेशों के बाद खाद्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने छापेमारी तेज कर दी है। गुरुवार दोपहर कलान के रुकनपूर में खाद्य विभाग की टीम ने कचरी नमकीन की फैक्ट्री में छापेमारी कर चार सैंपल नमूने भरे। कार्रवाई को देख कलान में हड़कंप मच गया। मेवा मिष्ठान की दुकानों के शटर डाल दुकानदार चले गए। खाद्य विभाग की टीम ने मुरादाबाद फर्रुखाबाद एफएम हाईवे स्थित विद्युत उपकेंद्र के सामने कचरी नमकीन की फैक्ट्री में कलान में छापेमारी कर चार अलग -अलग सैंपल के नमूने भरे। टीम ने सैंपल नमूने भरकर अग्रिम आदेश तक फैक्ट्री को बंद करा दिया है। इस मौके पर खाद्य विभाग की टीम के बागेश मणि त्रिपाठी, एफएसओ अनिल प्रताप सिंह, सौरभ सोनी...