पूर्णिया, अगस्त 20 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। गढ़बनैली स्थित कलानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को 106वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. नुरुल होदा ने की। समारोह की शुरुआत विद्यालय के संस्थापक राजा कुमार रामानंद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई। प्रधानाध्यापक ने कहा कि राजा बहादुर कलानन्द सिंह एक दूरदर्शी एवं विकासशील विचारधारा के व्यक्ति थे। वे गढ़बनैली को आधुनिक शहर के रूप में विकसित करना चाहते थे, जिसमें उच्च शैक्षणिक संस्थान, रेलवे स्टेशन, बाजार और उद्योग-धंधे शामिल हों। उनके सपनों को उनके सुपुत्र राजा कुमार रामानंद सिंह ने आगे बढ़ाया, जिसके परिणामस्वरूप गढ़बनैली में रेलवे स्टेशन, बाजार और रानी-मील की स्थापना हुई। विद्यालय की स्थापना 19 अगस्त 1920...