पूर्णिया, फरवरी 21 -- कसबा, एक संवाददाता। कलानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अब डिजिटल बोर्ड पर छात्र छात्राओं को पढ़ाएंगे। इसके लिए आईडीएफसी बैंक ने विद्यालय को एक डिजिटल बोर्ड प्रदान किया है। इसका विधिवत अनावरण विद्यालय कक्ष में विद्यालय प्रधान मो. नुरूल होदा के नेतृत्व में बैंक अधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर एक संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति विद्यालय के छात्राओं द्वारा दी गई। वहीं बैक पदाधिकारियों को रामानंद मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य जलज लोचन द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गान भी गाया गया। कार्यक्रम में आईडीबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रफुल्ल चंद्र राय, डिवीजन प्रबंधक नवीन कुमार सुमन के अलावे विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्...