प्रयागराज, फरवरी 21 -- महाकुम्भ मेले के सेक्टर सात स्थित कलाग्राम के मंच पर विभिन्न प्रांतों से आए कलाकारों ने अपने-अपने प्रांतों की लोकनृत्यों की प्रस्तुति से अद्भुत छटा बिखेरी। कर्नाटक के शिवाराज व साथियों ने युद्ध की निपुणता पर केंद्रित कमसाले नृत्य की प्रस्तुति दी तो वाद्य यंत्रों की थाप व धुनों पर उत्तराखंड के रोशनलाल व दल ने गढ़वाल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी की। पद्मश्री गद्दम सम्मैया व साथियों ने चिन्धु़ यक्षगान नृत्य की प्रस्तुति दी। आंध्र प्रदेश की डी. उमा माहेश्वरी व साथी कलाकारों ने संगीत व नृत्य के जरिए हरिकथा की मनोरम प्रस्तुति दी। प्रस्तुतियों के बीच कलाग्राम में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे। मंत्रालय के उपसचिव राजेंद्र सिंह खिची ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर दक्षिण क्षेत...