गुड़गांव, जुलाई 12 -- गुरुग्राम। कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुग्राम जिला प्रशासन और नगर निगम ने कलाग्राम कला सम्मान पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कलाग्राम सोसाइटी फॉर फाइन आर्ट इनिशिएटिव्स के माध्यम से भारतीय कला, संगीत, नृत्य, साहित्य, रंगमंच, लोक कला और मीडिया में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाता है। कलाग्राम संस्था की निदेशक शिखा गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में दिए जाएंगे। इनमें शास्त्रीय संगीत (गायन और वाद्य), शास्त्रीय नृत्य, कविता और साहित्य, दृश्य कला (चित्रकला और मूर्तिकला), रंगमंच, डिज़ाइन, मीडिया, हरियाणवी लोक कला, विशेष आवश्यकता वाले कलाकार, युवा कलाकार, जीवन भर की उपलब्धि (लाइफ टाइम अचीवमेंट) तथा कला और संस्कृति समर्पण पुरस्कार शामिल हैं। आ...