भागलपुर, मई 17 -- भागलपुर। कलाकेंद्र में शुक्रवार को पूर्व प्राचार्य व वरिष्ठ चित्रकार स्व. रामलखन सिंह गुरुजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. योगेंद्र ने की। उन्होंने कहा कि गुरुजी ने बेहद अभावों में भी कलाकेंद्र को जीवित रखा और उनके शिष्यों ने उसी विरासत को आगे बढ़ाया। सभा में पारस कुंज, ललन, सुषमा, उदय, डॉ. सुधीर मंडल, डॉ. रतन मंडल समेत कई वक्ताओं ने गुरुजी को याद करते हुए उनके कला-दर्शन, सरलता और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण को नमन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...