मऊ, जून 7 -- मऊ, संवाददाता। ललित कला आश्रम ने घोसी कस्बा के डाक बंगला रोड स्थित केशव माध्यमिक विद्यालय में संचालित 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला चल रही है। यह 15 जून तक चलेगी। यह कार्यशाला राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। इसमें चित्रकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहें हैं। शनिवार को कार्यशाला में संस्कार भारती, काशी प्रांत के संगठन मंत्री दीपक का आगमन हुआ। कार्यशाला संयोजक विजय सिंह चौहान, मूर्तिकार दिनेश सोनकर एवं अन्य सदस्यों ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। वहीं संगठन मंत्री ने कार्यशाला का निरीक्षण करते हुए प्रतिभागी बच्चों की कलाकृतियों को सराहा। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कला के प्रति जागरूकता, नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरद...