लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के प्रथम चरण में सृजनात्मक और प्रेरणादायक बोर्ड सज्जा कार्यक्रम किया। कुलपति प्रो. मनुका खन्ना और विभागाध्यक्ष प्रो. गौरी सक्सेना की अगुवाई में विभाग के शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने तिरंगा प्रेरित कलाकृतियों, स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित हस्तनिर्मित पोस्टर, देशभक्ति उद्धरणों और कागज की कलात्मक सजावट के जरिए देश के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान को रचनात्मक रूप से अभिव्यक्त किया। डॉ. सुरभि खरवार, डॉ. नेहा साहू समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...