सीतामढ़ी, नवम्बर 1 -- सीतामढ़ी। भूमिजा कला एवं संस्कृति संस्थान, सीतामढ़ी द्वारा "रंग-संवाद" कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्थानीय कला, संस्कृति और समाज के प्रति संवेदना को समर्पित रहा। इस अवसर पर बॉलीवुड और ओटीटी जगत के अभिनेता, लेखक एवं रंगकर्मी शशि वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने "रंगमंच से सिनेमा तक : समाज, संवेदना और पात्र की यात्रा" विषय पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा "कलाकार समाज की संवेदना का वाहक होता है। रंगमंच केवल अभिनय नहीं, एक साधना है, और सिनेमा उस साधना का विस्तार।" उन्होंने कहा कि एक सच्चा कलाकार अपने पात्रों के माध्यम से समाज की पीड़ा, संघर्ष और सौंदर्य को आत्मसात करता है। अभिनय का अर्थ केवल प्रदर्शन नहीं, बल्कि जीवन को समझने और समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाने की...