प्रयागराज, फरवरी 11 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में देश के जाने-माने कलाकारों से लेकर बड़े औद्योगिक घरानों के लोग संगम में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। इसी क्रम में कलाकार व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीदेवी चौधरी और हैदराबाद स्थित सांघी ग्रुप की प्रबंध निदेशक स्वाति सांघी ने निजी चार्टर्ड प्लेन से आकर संगम में डुबकी लगाई। साथ ही स्वामी बालकानंद गिरि, स्वामी डॉ़ उमाकांता नंद और किन्नर अखाड़ा की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से आशीष प्राप्त किया। श्रीदेवी चौधरी भारतीय क्रिक्रेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष वेंकेट राव की बेटी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...