बोकारो, अगस्त 14 -- कसमार। कसमार प्रखंड के सिंहपुर में जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच की ओर से शुरू किए गए 11 दिवसीय घोड़ा लोक नृत्य प्रशिक्षण के पहले चरण में प्रतिभा खोज में 21 प्रतिभागियों का चयन किया गया। गुरुवार से दूसरे चरण में घोड़ा लोक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला सह सामग्री निर्माण प्रशिक्षण की शुरुआत होगी। इस कार्यक्रम का समापन 22 अगस्त को वृहद सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा। उक्त प्रतिभा खोज कार्यशाला में प्रतिभागियों के चयन में निर्णायक मंडली में मुख्य रुप से संस्था के निदेशक विनोद महतो रसलीन, अशोक कुमार महतो, प्रेमचन्द कालिंदी, नकुल महतो, घनश्याम महतो एवं सुकुमार शामिल थे। सभी निर्णायक मंडली के सदस्यों ने झारखंड की लोक कला, संस्कृति को ध्यान में रखकर कार्यशाला के लिए प्रतिभागियों का चयन किया। इस कार्यशाला के लिए चयनित सभी प्रतिभाग...