लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट्स फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट्स में दृश्यलोक प्रोडक्शन द्वारा निर्मित मनोवैज्ञानिक शॉर्ट फिल्म चित्रका की स्क्रीनिंग की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीन कॉलेज ऑफ आर्ट्स डॉ. रतन कुमार थे। चित्रका एक ऐसी कहानी है, जो मानव-मन की जटिल संरचनाओं को कला के माध्यम से समझने की कोशिश करती है। यह एक कलाकार की उस भीतरी यात्रा को सामने लाती हैं, जहां कल्पनाएं और वास्तविकता एक-दूसरे के इतने करीब आ जाती हैं कि उनके बीच की सीमाएं धीरे-धीरे मिटने लगती हैं। कहानी उस तनाव, उन दुविधाओं और उन अनकहे संघर्षों को उजागर करती है, जिनसे एक कलाकार बार-बार गुजरता है। कभी स्वयं से लड़ते हुए, कभी अपनी कला द्वारा निर्देशित होते हुए। अनेक दृश्य ऐसे हैं, जहां दर्शक अनायास सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या वे ...