हाजीपुर, सितम्बर 15 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र जिले की चर्चित रंग संस्था निर्माण रंगमंच की ओर से गांधी स्मारक पुस्तकालय स्थित जगदीश चंद्र माथुर मंच पर धर्मवीर भारती लिखी नाटक 'अंधा युग की शानदार प्रस्तुति की गई। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के साहयोग एवं रंगकर्मी वीर भूषण के संचालन में आयोजित नाटक का उद्घाटन आरएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ रवि कुमार सिन्हा, विश्वविद्यालय प्राध्यापक प्रो. राकेश रंजन, अध्यक्ष अनिलचंद्र कुशवाहा, रामानंद गुप्ता, ओम प्रकाश चौरसिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सर्वप्रथम बज्जिका गीतकार अखोरी चंद्र शेखर ने अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। अतिथि वक्ताओं ने जिले में प्रेक्षागृह के अभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कलाकारों के किए जा रहे संघर्ष को वाजिब बताया। वक्ताओं ने कहा कि जिले में एक भी प्...