रामपुर, सितम्बर 18 -- उत्सव पैलेस रामलीला ग्राउंड में श्री सनातन रामलीला कमेंटी की ओर से आयोजित श्री रामलीला महोत्सव में बुधवार की सुबह वृंदावन के कलाकारों दृारा श्री रासलीला और श्री कृष्ण की निकुंज लीलाओं का मंचन किया गया। मंचन में कलाकारों दृारा भगवान कृष्ण की बाल लीलाएँ, रास उत्सव और गोपियों के साथ उनके प्रेम व भक्ति का मनमोहक चित्रण देख दर्शक भाव-विभोर हो उठे। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने इस प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया और भक्ति रस में डूबते नजर आए। वही रात्री में वृंदावन से आए कलाकारों ने शिव पार्वती संवाद और नारद मोह का शानदार मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया। शिव-पार्वती के मधुर संवाद, उनके वैवाहिक हास्य-व्यंग्य और नारद मुनि के चमत्कारी प्रसंगों ने दर्शकों को बार-बार तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। मंच पर जीवंत अभिनय और सुंदर वेश...