रामपुर, मार्च 8 -- ग्यारह दिन से चल रहे किसान मेले परिसर में लगे सांस्कृतिक पंडाल में शिव विवाह और शिव तांडव का मंचन किया गया। बाहर से आए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। शुक्रवार की मेला परिसर में शिव विवाह और शिव तांडव कथा के मंचन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बाहर से आए गायक कलाकार डा. पवन श्रीवास्तव और गीतांजलि श्रीवास्तव ने शिव विवाह और तांडव कथा का सुंदर भजन प्रस्तुत किए। वहीं, पंडाल में मंचन करते हुए कलाकारों ने दिखाया कि कैसे शिव पार्वती जी का विवाह और वियोग हुआ और शिव तांडव।जिससे देख दर्शक भाव विभोर हो गए। पंडाल में उपस्थित लोगों ने हर हर महादेव, बम बम भोले, जय जय शिव शंकर और हर हर महादेव का जय घोष किया। इस दौरान...