चक्रधरपुर, नवम्बर 3 -- राउरकेला, संवाददाता। राउरकेला भंज भवन में आयोजित 28वें वेदव्यास संगीत नृत्य उत्सव के दौरान कलाकारों की ओर से प्रस्तुत शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, लोक और आदिवासी नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। उद्घाटन संध्या में ओडिशी शास्त्रीय नृत्य, पश्चिम बंगाल के नटुआ लोक नृत्य और झारखंड के आदिवासी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व भांजा कल्चरल ट्रस्ट के आरएसपी के कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) और अध्यक्ष तरुण मिश्रा, कार्यकारी निदेशक सुदीप पाल चौधरी, दीपिका महिला संघति (डीएमएस) की अध्यक्ष नम्रता वर्मा, डीएमएस की सभी उपाध्यक्ष प्रावती मिश्रा, रीता रानी और नवनीता पाल चौधरी, भांजा सांस्कृतिक ट्रस्ट के सभी न्यासी, आरएसपी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अतिथियों ने भगवान जगन्नाथ को नमन किय...