हल्द्वानी, अक्टूबर 12 -- हल्द्वानी, संवाददाता भारतीय संस्कृति की उत्कृष्ट परंपराओं को जीवंत रखने के लिए संस्कार भारती ने रविवार को नैनीताल रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में दीपावली परिवार मिलन का भव्य आयोजन किया। जिसका उद्देश्य कला के माध्यम से वसुधैव कुटुम्बकम् के भाव को प्रतिष्ठित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक प्रभाकर, जिला प्रचारक जितेन्द्र और संस्कार भारती के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सर्वप्रथम संस्कार भारती ध्येय गीत का गायन किया गया। प्रभाकर जोशी, डॉ. महेश पांडे, विभाषना पांडे, युक्तिदा पांडे ने नृत्य, शास्त्रीय गायन और काव्य-पाठ की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कुसुम पांडे के निर्देशन में कलाकारों ने आकर्षक रंगोली और चित्रकला का प्रदर्शन किया। मंचीय प्रस्तुति...