मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कायाकल्प नाट्य संस्था एवं एनबीआई की ओर से आयोजित एक दिवसीय बज्जिका विभूति सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय व्याहुत सभा सभागार में आयोजित किया गया। इसमें बज्जिका पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई गई। नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी, पूर्व उप महापौर सह जिला भाजपा पूर्वी के अध्यक्ष विवेक कुमार, साहित्यकार डॉ. संजय पंकज, डॉ. यशंवत, एनबीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल फलक, कायाकल्प नाट्य संस्था के अध्यक्ष रमेश रत्नाकर, महाकाल सेवा दल के आकाश चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बज्जिका विभूति सम्मान से काजल मेहता, मनोरंजन, विनीता, श्वेता, निखिल, उदित, तृषा, अंशु प्रिया, राजलक्ष्मी, अंशिका, तशफी, आनंद कुमार, छायाकार देवाशीष दास, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक पंकज कुमार...