सीवान, अक्टूबर 19 -- सीवान, एक संवाददाता। गांधी मैदान के समीप पोखरे के प्रांगण में शुक्रवार को आराध्या चित्रकला व आराध्या पीपल्स फाउंडेशन की ओर से रंगोली महोत्सव सीजन-4 व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों प्रतिभागियों ने अपनी सृजनशीलता का प्रदर्शन करते हुए रंग-बिरंगी रंगोलियों से परिसर को सजाया। पारंपरिक भारतीय कला की झलक दिखाती रंगोलियों को देख लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। आयोजक रजनीश कुमार ने बताया कि रंगोली हमारी भारतीय पारंपरिक लोककला का प्रतीक है। बिहार में इसे अरिपन के रूप में जाना जाता है। इसमें चावल के घोल यानी पीठार से जमीन पर आकर्षक आकृतियां बनाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य दीपावली व धनतेरस के अवसर पर हर घर में रंगोली सजाने की परंपरा को पुनर्जीवित करना है। ताकि लोग अपनी सा...