औरंगाबाद, मई 19 -- बच्चों को बेहतर शिक्षा व संस्कार देने के लिए ठिठोली समाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण के बैनर तले हसपुरा में सोमवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। हसपुरा छोटी फील्ड, चौराही रोड, अमझर शरीफ समेत दर्जनों जगहों पर कलाकारों ने नुक्कड़ के माध्यम से संदेश दिया कि बिना पढ़े मनुष्य का जीवन अंधकारमय है। छोटी फील्ड समीप पर नुक्कड़ से पूर्व शिक्षण संस्थान के निदेशक सीपी सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह व्यवस्थापक विजय कर्ण ने सभी कलाकारों को स्वागत व सम्मानित किया। टीम लीडर मो. फिरोज अहमद के साथ कलाकारों ने महतवर्ण भूमिका निभाया। नही रहेंगे भूल में, खुशबू है हर फूल, हर बच्चा स्कूल में। मेरा बच्चा जाएगा पढ़ने जरूर स्कूल में.... जैसे गीत गाकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। अपने बच्चों को शीघ्र नामांकन करने के लिए अभिभावकों से अपील की गई।...