बदायूं, अक्टूबर 3 -- रामलीला मैदान पर गोशाला रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित मेले के मंच पर भाजपा नेत्री ममता शाक्य ने भगवान राम की आरती कर आशीर्वाद लिया। कमेटी द्वारा उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भाजपा नेत्री ने कहा कि रामलीला मेला भगवान राम की जीवन कहानी को दर्शाता है, जो हमें अच्छे मूल्यों और नैतिकता की शिक्षा देता है। इसके अलावा रामलीला मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है, जो हमें अपनी जड़ों से जुड़ने और अपनी संस्कृति को समझने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि रामलीला मेला धार्मिक भावना को भी बढ़ावा देता है और लोगों को भगवान राम की भक्ति में लीन होने का अवसर प्रदान करता है। वृंदावन के कलाकारों ने कैकेई और मंथरा का संवाद की लीला का मंचन बड़े ही सुंदर ढंग से पेश किया। मंचन के दौरान प्रबंधक विनोद पालावील,प्रखर माहेश्वरी,...