मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- मुरादाबाद। साहित्य, संगीत और रचनात्मक अभिव्यक्ति को समर्पित अल्फाज अपने फाउंडेशन की ओर से ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गीतांजलि पांडेय, रवि यदुवंशी, कमल गोला एवं राघव रस्तोगी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में नवांकुर कलाकारों ने मंच पर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वैशाली गोयल, प्रियांशी सैनी, राहुल किशोर, उर्वशी अग्रवाल, आयुष चौहान, ईशान थरेजा, अक्षत थरेजा, अरविंद गौतम, लक्ष्य अग्रवाल, करण पोपली, कुमार विष्णु, हरिओम, उस्मान सैफी, रुचित अग्रवाल, हुस्न-ए-नबी, दीपांशी पासरीजा एवं पूर्णिमा शिर्शवाल ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में प्रियांशी सैनी और आयुष चौहान ने स्टैंडअप कॉमेडी प्रस्तुत कर श्रोताओं को हंसी से ...