पूर्णिया, फरवरी 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की सौजन्य से एक रंग श्रेष्ठ रंग के तहत भारत रंग महोत्सव अंतर्राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के अंतर्गत विगत 28 जनवरी से 16 फरवरी को रेणु रंगमंच संस्थान रंगमंडल पूर्णिया की प्रस्तुति नाटक पंचम वेद पर लघु नाटक की प्रस्तुति की गई। इस नाटक के निर्देशक अजीत कुमार सिंह उर्फ बप्पा ने कहा कि हर एक कला प्रेमी रंग प्रेमी रंग कमी को पंचम वेद के विषय में जानना बहुत जरूरी होता है क्योंकि वेद के बिना नाटक पूर्ण नहीं होता। सामान्यजन को नाटक के माध्यम से शिक्षा के मार्ग पर धर्म के मार्ग पर ले जाया जा सके। स्वयं ब्रह्माजी ने चारों वेदों के तत्वों को मिलाकर नाट्यशास्त्र की रचना की है। नाथ शास्त्र के रचनाकार भरत मुनि ने स्वयं नाट्यशास्त्र की रचना में देवताओं दानवों और मनुष्यों के समस्त शुभ...