प्रयागराज, सितम्बर 13 -- सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था एकल सुर ताल की ओर से शनिवार को एनसीजेडसीसी के प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कई क्लबों व संस्थाओं के ओर से आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की। वनवासी समाज के कलाकारों ने रामकथा के विविध प्रसंग की मनोहारी प्रस्तुति से वाहवाही लूटी। कलाकारों के सशक्त संवाद और अभिनय से मंच पर रामकथा जीवंत हो उठी। कार्यक्रम से प्राप्त आय से कलाकारों की मदद की जाएगी। इस मौके पर न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान, डॉ. धंनजय चोपड़ा, डॉ. शांति चौधरी, पीयूष रंजन अग्रवाल, अमिताभ सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...