मुंगेर, जुलाई 5 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार के प्रयास से कलाकारों को 3 हजार रुपया मासिक पेंशन दिए जाने की घोषणा एक सराहनीय कदम है। उपरोक्त बातें मुंगेर जिला जदयू प्रवक्ता मनोज कुमार रघु ने कही। कलाकारों को पेंशन दिए जाने की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए मनोज कुमार रघु ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने कलाकारों को मासिक पेंशन प्रदान किए जाने के लिए मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को गुरुवार को कैबिनेट ने स्वीकृति दी है जो राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत संरक्षित रखने में निरंतर योगदान देने वाले वरिष्ठ और आजीविका संकट से जूझ रहे उत्कृष्ट कलाकारों को प्रति माह 3000 रुपए की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी। बिहार राज्य के वरिष्ठ एवं आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को मासिक पेंशन प्रदान किए ज...