मुंगेर, मार्च 6 -- ¸मुंगेर। जिलों में सांस्कृतिक केंद्र की कमी अब नहीं खलेगी। इसके लिये बुधवार को लल्लू पोखर में आम्रपाली केन्द्र का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ एडीएम मनोज कुमार, डीआईओ तथा युवा एवं कला केन्द्र के अधिकारी सुकन्या ने संयुक्त रूप से किया। कला संस्कृति एवं युवा विभाग इस सांस्कृतिक केन्द्र का नाम आम्रपाली रखा है। गौरतलब है कि कलाकारों को प्रशिक्षण देने का सभी जिला मुख्यालयों में सांस्कृतिक केन्द्र खोले जाने का सरकार की ओर से निर्णय लिया गया था। इसके तहत ही अब मुंगेर जिले में भी आम्रपाली केन्द्र का शुभारंभ हो गया है। जिला स्तर पर कलाकारों को यहीं से प्रशिक्षण मिलेगा। मुख्य अतिथि एडीएम मनोज कुमार ने कहा कि आम्रपाली केन्द्र का मुख्य उद्देश्य कलाकारों को प्रशिक्षित करना है। केंद्र को तत्काल शुरू करने के लिए किराये पर मकान लिया गया ह...