छपरा, अप्रैल 25 -- पंजीकरण के बाद प्रत्येक कलाकार को एक यूनिक आइडी मिलेगी कलाकार स्वयं अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से कला के संरक्षण, संवद्र्धन व विकास के लिए राज्य भर के कलाकारों के लिए एक बेहतर अवसर प्रदान किया गया है। कला के संबंधी विभिन्न विधाओं शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, लोक संगीत, नृत्य-शास्त्रीय नृत्य और लोक नृत्य, चित्रकला, नाट्यकला, कविता, लेखन, मूर्तिकला व विभिन्न कलाओं के कलाकारों के लिए बिहार कलाकार पंजीयन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ० विभा भारती ने बताया कि पोर्टल का उद्देश्य राज्य की विभिन्न विधाओं की कला व उनके कलाकारों के संरक्षण, संवद्र्धन एवं विकास के साथ ही उनको सरकारी योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रम...