हाजीपुर, जुलाई 24 -- हाजीपुर। निज संवाददाता कलाकारों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के लागू होने से बिहार राज्य के संपूर्ण कल जगत में इन दोनों खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री कलाकार योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना व पहल है। जो वृद्ध कलाकारों को वित्तीय सुरक्षा वह सम्मान का अनुभव प्रदान करेगी। इस योजना से न केवल कला व संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि जिन कलाकारों ने कला के लिए जीवनपर्यंत कला के लिए समर्पण रखा उन्हें भी सम्मान व सहारा देगी। इस योजना के तहत 50वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के कलाकारों को जिन्होंने कला क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, और जिनकी वार्षिक आयु निर्धारित सीमा से कम है। उन्हें प्रति माह एक निश्चित पेंशन राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना से राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संभ...