बेगुसराय, जुलाई 23 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार सरकार की ओर से अब विभिन्न विधाओं के वरिष्ठ कलाकारों के लिए मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना प्रारंभ की गई है। इसका उद्देश्य उन कलाकारों को आर्थिक सहायता देना है, जिन्होंने जीवनभर राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में योगदान दिया है। जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी श्याम कुमार सहनी ने बताया कि बेगूसराय जैसे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध जिला के विभिन्न विधाओं के वरिष्ठ कलाकार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की सांस्कृतिक परंपरा हजारों वर्ष पुरानी है। नृत्य, संगीत, नाटक, लोकगीत, चित्रकला और शिल्पकला में कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। लेकिन वृद्धावस्था में कई कलाकार आर्थिक तंगी और उपेक्षा का शिकार हो जाते हैं। सरकार ने इस स्थिति को समझते हुए यह योजना की शुरुआत की है। इसके...