रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंडी क्षेत्रीय कलाकार सोसाइटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पद्मश्री महावीर नायक और विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री बंधु तिर्की उपस्थित रहे। समारोह में सोसाइटी के पदाधिकारियों सहित राज्य के सभी 24 जिलों से आए कलाकारों ने भाग लिया। सभी ने झारखंड की लोक संस्कृति, कला और परंपराओं के संरक्षण के साथ-साथ कलाकारों के हितों के लिए संगठित होकर कार्य करने का सामूहिक संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...