प्रयागराज, सितम्बर 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) व इलाहाबाद संग्रहालय की ओर से शुक्रवार को संग्रहालय सभागार में सेवा पर्व के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता हुई। शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने किया। प्रतियोगिता में स्कूल-कॉलेज व प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने डिजिटल क्रांति, यूपीआई, आधार, चंद्रयान-तीन, आदित्य-एल वन, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों पर अपनी प्रतिभा व कल्पनाओं के साथ कैनवास पर रंग भरा। विशिष्ट अतिथि डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कैनवास पर रंग उकेरते हुए कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए हमें अपनी संस्कृति और धरोहरों की गहरी समझ जरूरी है। केंद्र निदेशक सुदेश शर्मा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवा कलाकारों को प्रतिभा दिखाने व आत्मविश्वास बढ़ाने का ...