गोड्डा, दिसम्बर 22 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि स्थानीय गांधी मैदान में रविवार की शाम 2025 के समापन अवसर पर एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाज कल्याण संगठन एवं राइजिंग वेव म्यूजिकल अकादेमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। जिसमें गोड्डा के कलाकारों, संगीतकारों और सांस्कृतिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव, जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, विभिन्न खेल संघों के सचिव सर्वजित झा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। उद्घाटन संबोधन में एसडीओ वैद्यनाथ उरांव ने उपस्थित सभी लोगों को क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां समाज को जोड़ने का कार्य करती हैं। समाज कल्याण संगठन क...