जयपुर, दिसम्बर 6 -- लोकसभा के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को तंबाकू और पान मसाला विज्ञापनों पर हुई चर्चा अचानक गरमा गई, जब नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार-शाहरुख खान, सलमान खान और अजय देवगन-पर सीधा हमला बोलते हुए उनसे नेशनल फिल्म अवॉर्ड वापस लेने की मांग कर डाली। सदन में बेनीवाल का यह बयान आते ही न केवल संसद में, बल्कि सोशल मीडिया पर भी माहौल गरमा गया। बेनीवाल ने कहा कि फिल्म उद्योग के इन बड़े नामों ने तंबाकू युक्त पान मसाला और गुटखा ब्रांड के विज्ञापनों में काम करके युवाओं को गलत दिशा दिखाई है। उन्होंने कहा कि जिन कलाकारों को देश सम्मान देकर नवाज़ता है, उनसे समाज सुधार की उम्मीद की जाती है, न कि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा शाहरुख खा...