मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व सांसद एवं भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' सोमवार को रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा के मुजफ्फरपुर आवास पहुंचे। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कलाकार आयोग के गठन का आग्रह किया। साथ ही, बिहार सरकार द्वारा घोषित कलाकार पेंशन योजना के लिए साधुवाद दिया। निरहुआ ने प्रदेश में कला ओर कलाकारों की बेहतरी के लिए इसे एक क्रांतिकारी और प्रशंसनीय कदम बताया है। उन्होंने बिहार कलाकार संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार उर्फ सोनू सिंह द्वारा उठाई गई मांग को सरकार द्वारा स्वीकार करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया। कहा कि कलाकारों के हित में यह योजना अत्यंत जरूरी थी और इसके लागू होने से राज्य के हजारों कलाकारों को सामाजिक और आर्थिक संबल मिलेगा। उन्होंने मु...