अल्मोड़ा, मई 13 -- अल्मोड़ा। गोपाल बाबू गोस्वामी सांस्कृतिक कला समिति की ओर से रैमजे इंटर कॉलेज में कार्यक्रम हुआ। इसमें कलाकारों और सांस्कृतिक दलों की ओर से शानदार प्रस्तुति दी गई। अपनी प्रस्तुति से उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी को श्रद्धांजलि देने के लिए हुए कार्यक्रम में उन्हें याद किया गया। विभिन्न सांस्कृति दलों की ओर से कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। उनके पुत्र अमित गोस्वामी ने अपनी मधुर आवाज से सबका मन मोहा। इसके अलावा उद्घोषिका व गायिका दित्या रावत व रचना, निखिल कुमार और हिमानी, अक्षय, नीरज आदि कलाकारों की ओर से भी प्रस्तुति दी गई। काफी संख्या में दर्शक कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए पहुंचे और कलाकारों की प्रस्तुति पर खूब तालियां बजाई। यहां समिति के अध्यक्ष आशीर्वाद गोस्वामी, पूजा धौनी, चंद्र गोस...