रांची, फरवरी 3 -- रांची, संवाददाता। राजधानी में सोमवार को मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गई। हृषिकेश पंचांग, वैदेही पंचांग और दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से प्रकाशित विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार सोमवार को 12 बजकर 45 मिनट से तीन फरवरी की सुबह 11 बजकर 48 मिनट तक शुभ मुर्हूत है, इसलिए सभी जगहों पर दिन भर पूजा का आयोजन होता रहा। पूजा के बाद मां की आरती हुई, जिसमें सभी श्रद्धालु शामिल हुए। इसके बाद सभी के बीच प्रसाद बांटा गया। शिक्षण संस्थानों में पूजा के समय सभी छात्र-छात्राएं पूजा में लीन दिखें। सभी जगहों पर पंडालों को विभिन्न प्रारूप में दिखाया गया। रिम्स परिसर में बना द्वारिका के मंदिर का प्रारूप रिम्स के छात्रों ने भी मां सरस्वती की पूजा के लिए पंडाल बनाए, जहां मां को विराजित किया गया। यहां सुबह से ही पूजा और अनुष्ठान के लिए लोग जुटे...