लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ। श्री नन्दकिशोर खन्ना फाउंडेशन की ओर से मंगलवार शीरोज हैंगआउट में नन्दकिशोर खन्ना की कलायात्रा विषय पर चर्चा हुई। साथ ही चित्र प्रदर्शनी और सम्मान समारोह भी हुआ। समारोह फोटोग्राफी के क्षेत्र में अजयेश जायसवाल, मेडिकल एवं आर्ट के लिए डॉ. पी. के. गोयल, मूर्तिकला में प्रेम शंकर प्रसाद, चित्रकला में मैनाज बानो तथा समाज सेवा में रत्ना अस्थाना और जुबैर अहमद को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय खन्ना की चुनिंदा पेंटिंग्स की एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिनमें वे कलाकृतियां शामिल थीं जो दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर स्थायी रूप से प्रदर्शित हैं। इस मौके पर इतिहासकर रवि भट्ट ने कहा कि कलाकार होना बहुत बड़ी बात होती है, वो कलाकार के साथ बहुत ही बेहतरीन समीक्षक और युवा प्रेरणास्रोत थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यामीन ख...