छपरा, नवम्बर 11 -- सोनपुर मेले में 'आर्ट एंड क्राफ्ट ग्राम' बना आकर्षण का केंद्र 9 सोनपुर मेले का बकरी बाजार 10 सोनपुर मेले में बच्चों के लिए ऊनी कपड़े की खरीददारी करतीं महिलायें 12 सोनपुर मेले में सामान की खरीददारी करतीं महिलायें 13 सोनपुर मेले में बच्चों के लिए लगा झूला 14 सोनपुर मेले में टॉय गाड़ी पर खेलते बच्चे 15 सोनपुर मेले में चाय पीने के लिए कप की खरीददारी करते लोग 16 सोनपुर मेले में चूड़ी की खरीदी करतीं महिलायें 17 सोनपुर मेले में घूमते मेला देखने वाले लोग 18 सोनपुर मेले के मुख्य पंडाल में भजन प्रस्तुत करते कलाकार 19 सोनपुर मेले में सौंदर्य प्रसाधन की खरीददारी करतीं महिलाये छपरा, हमारे प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस बार कला, संस्कृति और तकनीक का जीवंत संगम बन गया है। परंपरा और आधुनिकता के अद्भुत मेल से सजा...