धनबाद, जनवरी 10 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल की ओर से आनंद मेला का 10 और 11 जनवरी को नेहरू कॉम्पलेक्स कोयला नगर में किया जा रहा है। दीक्षा महिला मंडल की अघ्यक्ष अर्चना अग्रवाल बोलीं कि महिला सशक्तीकरण को समर्पित यह मेला केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि कला, संस्कृति, रचनात्मकता और नारी सशक्तीकरण का एक सशक्त उदाहरण है, जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग अपनी सहभागिता करते हैं। आनंद मेला में इस वर्ष लगभग 80 स्टॉल की व्यवस्था है, जिनमें हस्तशिल्प, परिधान, आभूषण, गृह सज्जा, स्थानीय उत्पादों और देशभर के पारंपरिक व्यंजनों की विविधताओं की प्रदर्शनी होगी। दीक्षा महिला मंडल की सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों और उद्यमियों को भी अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। मेले में इस बार साइंस-ओ-मानिया एक नया आ...